मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर आगमन को लेकर बिहार शरीफ से लेकर राजगीर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी। मुख्यमंत्री के आने से पहले राजगीर में सड़क को भी पूरी तरह से बेरीगेट कर दिया गया था। आगे-आगे मुख्यमंत्री का काफिला और मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रहे एक कार मुख्यमंत्री काफिले को देखकर कार पर सवार चालक दिगभ्रमित होकर कार को बिजली के खंभे में ठोक मार दिया।
बताया जाता है कि कार में सवार लोग नशे में धुत थे। बिजली के खंभे में कार के टकराने के बाद सीएम की सुरक्षा में लगे भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को देख कार पर सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग निकले। कार की जब तलाशी ली गई तो कार की डिक्की में शराब बरामद हुआ। वहां पर मौजूद चश्मदीदों ने कार की डिक्की में खराब होने की बात कही लेकिन सुरक्षाकर्मियों के डर से कैमरे के सामने बोलने से परहेज किया। फिलहाल पुलिस कार को जब्त करके राजगीर थाने ले गई है और छानबीन में जुट गई है।