NEWSPR डेस्क। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इशारो इशारो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खुला प्रस्ताव दिया है। आज राजद ऑफिस में बातचीत के दौरान राजद ने जदयू को उनके साथ आने का प्रस्ताव दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल में आज एक बार फिर ऐलान कर दिया है कि राज्य हित के मसले पर वह जेडीयू के साथ खड़े रहेगी जेडीयू या नीतीश कुमार से आरजेडी को उस वक्त कोई परहेज नहीं होगा जब मसला बिहार और बिहार के हित के लिए होगा। उन्होंने कहा कि जनगणना मुद्दे पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है कहा जनगणना पर नीतीश के साथ राजद खड़ा रहेगा. लेकिन नीतीश के सहयोगी दल जनगणना पर अलग राय रख रहे।
इसके अलावा कहा कि देश मे कोई योजना धर्म के आधार पर नहीं हो। देश मे जातियों का समन्वय नहीं हो पा रहा हैं। जो लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना होने से देश में उन्माद फैलेगा यह गलत हैं। मंडल कमिशन ने इस बात को इससे पहले देश के सामने रखा था। जगदानंद सिंह ने कहा कि सभी चीज़ की गणना होती हैं लेकिन जाती की गणना क्यों नहीं ।
लोकसभा के अंदर जब लालू यादव और हमलोग थे तब सभी लोग ने एक होकर कहा था कि यह होनी चाहिए। अगर बात बिहार की हो तब लालू और राबड़ी जी दोनों कहा कि यह होनी चाहिए। अभी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी जी की माँग पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की इसको लेकर लेकिन अभी तक नीतीश कुमार के तरफ़ से आना कानी कर रही हैं। महागठबंधन के तरफ़ से इसकी माँग लगातार हो रहीं हैं और साथ ही पूरे देश से इसकी माँग हो रहीं हैं। बिहार में बात की जाए तो डबल इंजन की सरकार हैं। सभी दल तैयार हैं सिर्फ़ भाजपा ही तैयार नहीं हैं। जबकि भाजपा बिहार की सरकार में सबसे बड़ा दल हैं। जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार से मांग की वैसे वैसे मंत्री को हटाए जो इसके पक्ष में नही हैं। जनगणना सिर्फ अंकों का खेल नहीं हैं बल्कि समस्याओं का समाधान हैं।