नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बिहार में अब नौकरियों का भरमार होगा बेरोजगारों को बिहार छोड़ने की जरूरत नहीं होगी अगर आरजेडी की सरकार बनती है तो बिहार में रोजगार का संसाधन दिया जाएगा।
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा लॉ इन ऑर्डर को लेकर कहां लूट, डकैती, अपहरण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है नीतीश राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है अगर बात कर ली जाए लॉ इन ऑर्डर का तो नीतीश राज में चौपट है जितनी पुलिसकर्मी बिहार में होनी चाहिए उतनी पुलिसकर्मी की बहाली नहीं हो पा रही है.
वहीं डॉक्टरों का मसला उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अस्पताल में अगर देख लिया जाए तो डॉक्टर नदारद रहते हैं क्योंकि डॉक्टरों का बहाली नहीं लिया जा रहा है. गांव क्षेत्र में अगर देखा जाए तो एक भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं रहते हैं इसका कारण डॉक्टरों की बहाली अभी तक सही तरीके से नहीं हुई है.