राजद की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश की प्रतिक्रिया, कहा- तेजस्वी ने बुलाया तो हम चले गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बड़ी राजनीतिक फेरबदल की बात चल रही। कल तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर कई कयास लगाए जा रहे थे। जिसे लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश ने खुद बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई सम्मान से बुलाता है तो जाना पड़ता है। नीतीश कुमार ने कहा कि रमजान एक पवित्र महीना है और पाक मकसद के साथ रोजेदार रोजा रखते हैं। तेजस्वी यादव की तरफ से इसी को लेकर बुलावा आया था। इफ्तार पार्टी का आयोजन सभी राजनीतिक दलों की तरफ से किया जाता है। सभी राजनीतिक दल के लोग एक दूसरे की इफ्तार पार्टी में जाते हैं। मैंने भी तेजस्वी के बुलावे पर जाने का फैसला किया।

बता दें कि कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इसके साथ ही राबड़ी देवी के साथ-साथ मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी की पत्नी राजश्री से भी मुलाकात। रेचल ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री नीतीश तेज प्रताप और तेजस्वी के साथ बैठे थे। इस दौरान उनके साथ मंत्री शहनावाज हुसैन भी थे। वहीं तेज प्रताप ने भी बाद में बयान देते हुए कहा था कि नीतीश चाचा आएं हैं तो बिहार में तेजस्वी की सरकार भी आएगी।

Share This Article