NEWSPR DESK- राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार यानी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बता दे के इस पत्र का नाम परिवर्तन पत्र किया गया है। इस परिवर्तन पत्र में आरजेडी की तरफ से 24 वादे किए गए हैं।
इसमें 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है। इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, गैस सिलेंडर 500 रुपये में, महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये के अलावा अग्निवीर योजना को समाप्त करने की घोषणा की गई है।
वहीं इस परिवर्तन पत्र जारी होने पर वहीं आरजेडी के इस परिवर्तन पत्र पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है। चिराग पासवान ने इसे लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा कि लालू यादव के परिवार के लोग बिहार में बहुत लंबे समय तक सत्ता में थे और हमें किसी को यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि उन्होंने लोगों को रोजगार कैसे दिया।