पटना डेस्क/ पूर्वी चम्पारण 20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव को राजद पार्टी से टिकट नही मिलने के बाद पटना से अपने क्षेत्र में पहुचने के बाद राजद के कार्यकर्ता में खलबली मची जो 20 वर्षो से राजद के सेवा किया करता था उसका राजद के पार्टी ने दूसरे उमीदवार को टिकट दिया जिसको लेकर बरैठा गाँव स्थित राम जानकी मठ के प्रांगण में चिरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
जिसमे पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष कहा कि मैं बीस वर्षों से राजद की सच्चा सिपाही रह कर पार्टी की सेवा की लेकिन जब चुनाव लड़ने की बारी आई तो राजद पार्टी से टिकट मिलने के कारण विधानसभा का चुनाव अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का ऐलान किया. बैठक में उन्होंने कहा कि जनता ही किसी नेता का मालिक होती है जनता चाहे जिसे गद्दी पर बैठा सकता है या रोड़ पर नेता को ले जा सकता है।
पूर्व विधायक लक्षमी नारायण यादव को राजद से टिकट काट कर धोखा दिया है. उसी प्रकार राजद को हराना है. वही पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने राजद में न विधयक का न कार्यकर्ता का मैहत है सिर्फ राजद में पैसा जो भी अभिक देता है उसी को राजद में रुपया का खेल होता है. चिरैया से जो राजद के टिकट लेकर आया है उसको हम सब मिलकर किसी तरह राजद के नेता को जमानत जब्त करना है.