NEWSPR डेस्क। राजद के ऑफर पर जदयू ने भी भाजपा को एक अलग ही अल्टीमेटम दे दिया है। राजद द्वारा जदयू को उनके साथ शामिल होने के प्रस्ताव के बाद जदयू का बयान सामने आया है। जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इन दोनों मामलों पर राजद भी हमारे साथ है। इसके साथ ही उन्होंने जगदानंद सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि जगदा बाबू ने इस मुद्दे पर हमारे साथ समर्थन को दोहराया है।
केंद्र सरकार की जवाबदेही है कि जातीय जनगणना को जल्दी करवाई जाए लेकिन अगर केंद्र सरकार इसे नहीं कराती है तो बिहार की सरकार तो इसे निश्चित रूप से कराएगी ही। बीजेपी ने अभी तक मना नहीं किया है। ऑल पार्टी मीटिंग में सभी लोगों की सहमति आ गई है लेकिन अभी तक बीजेपी की सहमति नहीं आई है। जिस चीज का इंतजार अभी तक हो रहा है।
जातीय जनगणना पार्टी का मुद्दा नहीं बिहार का मुद्दा है। बिहार की जनता का मुद्दा है किसी भी कीमत पर यह काम बंद नहीं होगा। जातीय जनगणना होगी और निश्चित रूप से होगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जातीय जनगणना होगी। राजद के गेंद जेडीयू के पाले में फेंकने पर कहां की इस पर तो सब लोग साथ दे रहे हैं लेकिन जो लोग इस पर साथ नहीं दे रहे हैं अब उन्हें सोचने की जरूरत है और मामला उनका है।
बिहार में बीजेपी के सूचना मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आप देश में देख लीजिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कष्ट से सिलचर तक सबका सूर्य एक है कि देश में जाति जनगणना होनी चाहिए यानी कहीं ना कहीं बीजेपी के लिए यह अल्टीमेटम साबित हो सकती है।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट