राजद पंचायती राज्यप्रकोष्ठ के एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

बिहार शरीफ के विजवनपर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के बैनर जिला एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी युवाध्यक्ष मनोज यादव ने शिरकत की। इस मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के बिहार डीएनए वाले बयान पर कहा कि बिहार पर जब भी किसी ने सवाल किया है तो बिहार के लोगों ने शांत स्वभाव से उसका माकूल जवाब दिया है। बिहार के डीएनए पर सवाल देश के प्रधानमंत्री ने भी खड़ा किया था। बिहारियों को किसी ने भी दूसरे नजरियों से देखकर अपमानित किया है तो बिहार के लोगों ने बड़ी उदारता से उसका परिचय दिया है।

राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के संसद सदस्यता खत्म किए जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण है। महुआ मोइत्रा पर लेन देन का आरोप लगाए गए। जो पूरी तरह से सप्ष्ट हो चुकी है।बाबजूद बीजेपी ने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके उनके संसद की सदस्यता खत्म की है।

Share This Article