NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो ने अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए CBI कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। लालू के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ हो गया। कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है। बता दें कि लालू यादव की दोनों किडनी खराब हो गई है। जिसका वो ट्रांसप्लांट करवाने वाले हैं। जिसके लिए वह अब अपना पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकेंगे।
जिसके बाद ही वह सिंगापुर में डॉ से कंस्लट करके अपना इलाज कराएंगे। इस मैटर को लेकर लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि कल पासपोर्ट मिल सकता है। रिन्यूअल कराकर पासपोर्ट फिर से कोर्ट में सरेंडर करना होगा। डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट के बाद कोर्ट पासपोर्ट लौटाएगा। इलाज के बाद लालू को फिर पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना होगा।
बता दें कि लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनको शुगर भी है। उनकी किडनी खराब है। बीमारियों में उनकी सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। वह अपनी किडनी का इलाज कराना चाहते हैं। जिसे लेकर वह अब सिंगापुर का रुख करेंगे।