PATNA: राजधानी वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. आपको बता दें कहीं टहला हो या फिर आना जाना हो तो आप सस्ती दरों पर साइकिल की सवारी राजधानी पटना में कर सकते हैं. पटना नगर निगम को ध्यान में रखते हुए इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है सितंबर माह से इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है.
आधे घंटे के लिए अगर साइकिल का लाभ लेते हैं तो कोई शुल्क नहीं लगेगा। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी यदि आप आधे घंटे से ज्यादा यानी 1 घंटे के लिए साइकिल लेते हैं तो इसके लिए 5 रुपए शुल्क देना पड़ेगा अगर आप पूरे दिन के लिए लेते हैं तो 30 किराया देने पड़ेंगे। वहीं मासिक शुल्क भी रखी गई है. बता दें लोगों के लिए 200 महीने और 500 सालाना किराया निर्धारित किया गया है।
साइकिल योजना के लिए नगर निगम ने 72 जगहों पर साइकिल स्टैंड बनाने का फैसला किया है. ताकि अधिकतर एरिया के लोगों को साइकिल योजना का लाभ मिल सके. साइकिल योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.