राजधानी पटना में चल रहा था शराब गोदाम, मद्द निषेध की टीम ने मार दिया छापा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद यहां शराब बीकना कम नहीं हो रहा है। ग्रामीण इलाका हो या राजधानी पटना का पौश इलाका, हर जगह शराब की उपलब्धता है। आज राजधानी पटना में मद्द निषेध ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां शराब गोदाम का भांडाफोड़ हुआ है। पटना में शास्त्रीनगर थाना है। इस थाने के इलाके में पुनाईचक आता है। यह पटना का पौश इलाका माना जाता है पर इस इलाके में शराब का गोदाम चल रहा था। हालांकि मद्द निषेध ने इस गोदाम में छापा मार दिया जिसके बाद बड़ा खुलासा हुआ।

मद्द निषेध की टीम ने पुनाईचक में चल रहे गोदाम में छापेमारी की। यहां से 132 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया। टीम ने धर्मेन्द्र नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि रॉयल प्लेयर विस्की के 138 कार्टन शराब बरामद हुआ। 138 कार्टन में शराब की 6 हजार 642 बोतलें थी। सभी शराब हिमाचल प्रदेश में बने हुए हैं। गोदाम में छापेमारी के दौरान टीम को कार, स्कूटर, बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

Share This Article