राजधानी पटना में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 40 झोपड़ी जलकर राख, मची अफरा तफरी।

Patna Desk

पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित नाला के किराने करीब ढाई सौ लोगो का आशियाना जल गया। दरअसल 40 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई और आग इस कदर लगी कि आग की वजह से घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट करने लगे और इस वजह से कई घर इसके चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग झोपड़ी में लगी और फिर यह आग बाकी के झोपड़ियों में फैलती चली गई। घटना की जानकारी राजीव नगर थाने को दी गई। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

सभी अपने-अपने घरों से अपने अपने सामानों को निकालने की कोशिश में लग गए। एक और जहां फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो वही फायर ब्रिगेड 2 घंटे लेट मौके पर पहुंची इस वजह से कई गई इसकी चपेट में आ गए।

Share This Article