राजधानी पटना में 2020 की सबसे बड़ी चोरी, नेवी कैप्टेन से घर से चोरों ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उड़ाई

PR Desk
By PR Desk

पटना.  चोरों ने राजधानी पटना में साल 2020 की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देकर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। चोरों ने नेवी के कैप्टन के घर से लगभग डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी और कैश उड़ा ली है। चोरी की ये घटना राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की है।

बताया गया कि नेवी के कैप्टन राकेश कुमार हाउस नंबर 61/ 62 में रहते हैं। हालांकि वो खुद पटना में नहीं हैं। उनके परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे। रविवार की देर रात इसी घर से चोरों ने ज्वेलरी और कैश उड़ा ले गए। चोरों ने घर के पीछे से खिड़की के जरिए कमरे में दाखिला लिया और अलमारी का लॉक तोड़कर हीरे, सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। इसके अलावा एक हजार अमेरिकी डॉलर, सोने की बिस्किट और 2 लाख कैश की भी चोरी हुई है।
दूसरे कमरे में सो रहे थे घर के सदस्य
हैरानी की बात ये है कि घर के दूसरे कमरे में सो रहे घर के सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना पाकर शास्त्रीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गहन छानबीन के बाद केस दर्ज किया है. चोरी गये सामानों की जो लिस्ट पुलिस को सौंपी गई है, उसके मुताबिक एक किलो चांदी, सोने के सिक्के के साथ-साथ हीरे, सोने और चांदी के कई जेवरात शामिल हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Share This Article