राजधानी पटना में ATS टीम की बड़ी कार्रवाई, फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का किया पर्दाफाश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार एटीएस की टीम ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की सूचना पर एटीएस की टीम ने अनीसाबाद इलाके में छापा मारकर फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। यहां सरकार और प्रसाशन से चुराकर फर्जी तरीके से विदेशों से बातचीत कराई जाती थी। एटीएस ने मौके से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले अनिल और सुशील को गिरफ्तार किया है। अनिल फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज मामले में पहले भी आरोपित रहा है और लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके साथ एक्सचेंज में काम करने वाली चार महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पूरे मामले को लेकर एटीएस ने गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद इस गोरखधंधे से जुड़े कई अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

 

Share This Article