News PR Live
आवाज जनता की

राजधानी पटना समेत कई जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

पटना समेत राज्य भर में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आंकड़े राज्य में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को बताते हैं

- Sponsored -

- Sponsored -

NewsPRLive-पटना समेत राज्य भर में मंगलवार को भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आंकड़े राज्य में प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को बताते हैं. राज्य के नौ जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. वहीं आठ जिलों में हवा बेहद खराब हो चुकी है. प्रदूषण का यह स्तर इन जिलों में मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है और इससे लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रदूषण के कारण लोगों सांस लेने में परेशानी से लेकर खांसी और कई दूसरी जानलेवा बीमारी होने की आशंका भी है. पटना के समनपुरा इलाके में एक्यूआइ लगातार कई दिनों से खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. मंगलवार को यहां एक्यूआइ 455 दर्ज किया गया. तो वहीं राजवंशी नगर में एक्यूआइ 387, मुरादपुर में 397, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास 385 और डीआरएम कार्यालय दानापुर के पास एक्यूआइ 381 रहा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.