NEWSPR डेस्क, राजधानी पटना के पॉश इलाके में घूम घूम कर लोगों को निशाना बना उससे लूट करने वाले तिवारी गैंग के पांच शातिर सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार ये गैंग पटना सहित बिहार के कई जिलों में आपराधिक वारदात जैसे छिनतई, चोरी लूट को अंजाम दिया करता है. वही पटना में बिगत छह महीने से सक्रिय तिवारी गैंग के सदस्य वारदात को अंजाम दे रहा था. मूल रूप से वैशाली के ये सभी शातिर अपराधी अरुण तिवारी उर्फ़ सुनिल पांडेय, अभी पांडेय उर्फ़ विक्की पांडेय, रॉकेट पांडेय, अजित तिवारी उर्फ़ अमित पांडेय और प्रिंस कुमार सक्रिय अपराधी बैंक से ग्राहकों के रुपये निकालने की रेकी करते तो दूसरा सहयोगी रास्ते में पीछा कर घटना को अंजाम देता वही तीसरा सहयोगी लूट के रूपये लेकर गंतव्य स्थान तक चेन सिस्टम में अंजाम देता था. पकड़ में आये अपराधियों के पास से चोरी के 3 बाइक, मोबाईल फोन, चाकू 3, ब्लेड 3, खुजली वाला पाउडर सहित चार पुड़िया बरामद किया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में सभी अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है!