राजधानी में नशीली दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश औषधि विभाग की टीम ने किया है मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर इलाके में गुप्त सुचना के आधार पर करवाई औषधि विभाग की टीम ने किया है ,जहाँ से लगभग आठ लाख रुपये के नशीली दवाओं के टैबलेट और इंजेक्शन को कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर खाद्पर इलाके के संकरी गली के एक मकान में स्टॉक करके घर के कमरे से बरामद किया है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की छापेमारी में मिली नाइट्रोसन 10 शामिल है साथ साथ भारी मात्रा में इंजेक्शन और सिरप को भी बरामद किया है वही औषधि विभाग ने बरामद सभी दवाओं के सेम्पल को जाँच के लिए लैब भेजा है जिसके रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई करने की बात कही जा रही है ,औषधि विभाग के अधिकारी सचिदानंद ने कहा की बरामद दवाएं नकली है और नशे के लिए इसे बेचा जाता रहा है, फिलहाल इस मामले में मकान मालिक सुदामा राम को गिरफ्तार किया गया है, वही दवाओ के असली नकली जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा।