राजधानी पटना के मुंगेर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ IPL सीजन में मैच पर सट्टेबाजी को लेकर अक्सर खबरें आती हैं. लेकिन इस मुंगेर से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया है. एसपी लिपि सिंह को इस नेटवर्की की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने जल बिछा कर सट्टेबाज कालिया को गिरफ्तार कर लिया है.
खबर के मुताबिक मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना के मंगरौरा से बुकी कैलाश उर्फ कालिया बुकी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नगद, चार मोबाइल फोन जब्त किया गया. आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब से जुड़ा ब्योरा भी लैपटॉप में पाया गया है.
पुलिस कि माने तो 50 लाख रुपए से अधिक का सट्टा लगा हुआ था. मोबाइल फोन से ही कैलाश उर्फ कालिया इस नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. अपने घर से ही वह नेटवर्क को ऑपरेट करता था. टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले रन के हिसाब से सट्टा लगाता था.