PATNA : कोरोना कॉल के बीच में मुस्लिम समुदाय का पर्व मुहर्रम को लेकर के तैयारियां तेज हो गई है। जिसको लेकर के राजधानी पटना के साथ ही राज्य के कई इलाकों में इसकी तैयारी देखने को मिल रही है। इसी बीच मुहर्रम पर्व को लेकर पटनासिटी के गुलजारबाग स्टेडियम परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में पर्व को लेकर कई सारी बातों को बताया गया।
दरअसल राजधानी क्षेत्र के पटनासिटी गुलजारबाग स्टेडियम परिसर में शांति की बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे SDO राकेश रौशन और ASP मनीष कुमार ने समिति के सदस्यों के साथ पर्व को लेकर कई सारी नियमों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित हिंदू-मुस्लीम समुदायों के लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की।
इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिया वक्फ बोर्ड के द्वारा दिये गए गाइडलाइंस का पालन करते हुए मुहर्रम जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत दी गई है। इसके साथ ही मुहर्रम को लेकर प्रशासन पुरी तरह से तैयारी हो गई हैं। इस पर्व को लेकर जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे वही अफवाह फैलाने वालों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई है। इस मौके पर दोनों समुदायों के लोग और दर्जनों समाजसेवी मौजूद थे।
मुकेश कुमार, संवाददाता, पटनासिटी