राजधानी में विधि व्यवस्था भगवान भरोसे…

Sanjeev Shrivastava

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देने की दावा करते हुए पटना पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है आपको बता दें पटना पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है यह स्लोगन आपने हर जगह पुलिस चौकी, पटना पुलिस कार्यालय के पास लिखा हुआ आपने देखा होगा, लेकिन आपको हम पटना पुलिस की असलियत से रूबरू कराते हैं आज देर रात पटना की सड़कों पर NEWSPR  की टीम जायजा लेने पहुंची तो वहीं दूसरी तरफ पटना के सड़कों पर न तो कोई पुलिस कर्मी है और न ही कोई गस्ती टीम दिखाई दे रही है।

ऐसे में हम कह सकते हैं कि अगर रात में पटना के सड़कों पर चलना है तो खुद ही सतर्क रहना होगा।नहीं तो कही भी आपके साथ कोई भी घटना घट सकती है और आपके मदद के लिए कोई भी नहीं आने वाला है।
जिस तरीके से यह पटना के तस्वीर निकल कर सामने आई है यह अपने आप मे पटना पुलिस पर एक प्रश्न चिन्ह लगा रहा है.आखिर कबतक पटना पुलिस अपनी हरकतों से बाज़ आएगी और अपनी जिम्मेवारियों को सख्त होकर निभाएगी।

Share This Article