राजधानी में साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Patna Desk

NEWSPR DESK- अपराध की दुनिया में साइबर अपराधियों ने अपनी एक नई दुनिया बना ली है और रोजाना सैकड़ो लोग साइबर ठगी का शिकार लगातार बन रहे है.

साइबर फ़्रॉड घर बैठे नए नए पैतरें अपनाकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे है.इस डिजिटल दुनिया के बढ़ते युग मे मोबाइल फोन का उपयोग पिछले एक दशक में काफी बढ़ा है. मोबाइल फोन पर एक छोटी असावधानी हमें खतरें में डाल देती है.

इसी कड़ी में आज राजीव नगर थाने की पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई में साइबर फ़्रॉड में मुख्य सरगना फ़ैयाज़ अहमद को गिरफ्तार किया है.मासूम सा दिखने वाला ये युवक जिसकी उम्र महज 24 साल बताई जा रही है.लेकिन पुलिस के मुताबिक फ़ैयाज़ अहमद इस साइबर गिरोह का मुख्य सरगना है. जिसने हाल ही में अपने साइबर क्राइम की नई दुनिया बना ली थी.

पटना के निजी कॉल सेंटर में काम करने वाला ये मासूम युवक साइबर फ्रॉड कर कई लोगो को लाखों का चूना लगा चुका है. जिसे राजीव नगर थाने की पुलिस ने सँयुक्त कार्रवाई में फ़ैयाज़ अहमद को धर दबोचा है. पुलिस ने फ़ैयाज़ अहमद के पास से 10 मोबाइल, दो लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है.

राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि फ़ैयाज़ अहमद कुछ महीनों पहले राजीव नगर थाना स्थित एक निजी कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन पैसे की चाह में फ़ैयाज़ अहमद ने कॉल सेंटर से काम छोड़कर मजिस्ट्रेट कॉलोनी बसंत विहार में किराए के मकान में एक नया ऑफिस खोल लिया.जुर्म की दुनिया मे कदम रखते महज चार महीने ही हुए थे कि फ़ैयाज़ अहमद पटना पुलिस हत्थे चढ़ गया.

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Share This Article