पटना/मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मामले में आलोचना का सामना कर रही महाराष्ट्र सरकार अपने बचाव के लिए एक के बाद एक कई आरोप लगा रही है। शिव सेना के संजय राउत ने जहां केंद्र और बिहार सरकार पर उद्धव सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं शिव सेना ने अब अभिनेता के परिवार पर भी हमला करना शुरु कर दिया है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने लिखा है कि सुशांत के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राउत ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने पिता केके सिंह की दूसरी शादी से खुश नहीं थे उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह कितनी बार अपने पिता से मिलने के लिए पटना गए थे?’ उन्होंने कहा, सुशांत सिंह की मौत के पीछे की सच्चाई बाहर न आ सके इसलिए इसपर राजनीति की गई और मुंबई पुलिस से इस केस को छीन लिया गया।
परिवार का इनकार
संजय राउत के आरोपों से सुशांत के परिवार ने इनकार किया है। बताया जा रहा है सुशांत के परिवार ने कहा है कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, ताकि केस को दूसरी ओर मोड़ा जा सके।
बता दें कि सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने से महाराष्ट्र सरकार खुश नहीं है और मामले में सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है, जिसमें मंगलवार को सुनवाई होनी है। वहीं सुशांत मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार का नाम सामने आने के बाद पार्टी ने बिहार सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।