राजनीतिक रूप ले रहा नालंदा में युवती हत्या का मामला, मृतका के घर पहुंचा राजद का शिष्टमंडल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में एक युवती की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले रहा है। मृतका के घर राजद नेताओं का शिष्टमंडल पहुंचा। इस दौरान राजद नेताओ ने घटना पर दुख जताया। राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और कहा कि मृतका को इंसाफ मिल सके इसके लिए राजद आंदोलन करेगी। आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है 15 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पताल चौराहा पर कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने कहा कि जब तक मृतक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिलता है तब तक हमारी लड़ाई इसी तरह से जारी रहेगी। विरोधी दल के नाते हमें जो भी आंदोलन करना होगा । वह राष्ट्रीय जनता दल करने का काम करेगी। राज की अंधी बहरी और गूंगी सरकार के कानों तक जब तक आवाज नहीं देते हैं तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल कुछ दिन पूर्व नालंदा में एक युवती की निर्मम तरीके से हत्या हुई थी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव को कुएं में फेंक दिया था।

Share This Article