राजपुर शिवायडीह मुरहन पथ बनने के 2 वर्ष मे हीं पहुंची जर्ज़र स्तिथि मे, लोग परेशान,मरम्मत नहीं हुआ तो करेंगे प्रदर्शन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-भागलपुर,सबौर प्रखंड के राजपुर शिवायडीह मुरहन पथ बनने से अभी 2 वर्ष भी ठीक तरीके से नहीं बीतें हैं यह बिल्कुल जर्जर अवस्था में आ गई है। सड़क के बीचोंबीच ऐसी दरार बन चुकी है कि साइकिल सवार तक को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।इस सड़क से होकर 50 गांवों के लोग प्रखंड व मुख्यालय भागलपुर विभिन्न कार्यों हेतु आवागमन करते हैं।

वहीं इस सड़क के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण नहीं होने से तमाम ग्रामीण व समाजसेवी खासा नाराज दिख रहे हैं। जदयू जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मैंने सांसद महोदय अजय मंडल से इस सड़क की मरम्मती को लेकर बात किए हैं यथाशीघ्र इस सड़क को मरम्मत नहीं किया गया तो बाढ़ आने पर तमाम ग्रामीणों का आवागमन ठप हो जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनने से 2 वर्ष भी नहीं हुआ है और इसकी स्थिति दैयनीय हो चुकी है इसका मुख्य कारण है सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। अगर यथाशीघ्र इस सड़क को मरम्मत नहीं किया गया तो हमलोग इस सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Share This Article