राजभाषा अधिकारी बने मोहनियां डड़वां के सुनील गुप्ता।

Patna Desk

 

कैमूर जिले कर मोहनिया वार्ड नंबर 4 के डड़वां निवासी सुनील कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय लालू साह का चयन राजभाषा अधिकारी के रूप में सरकारी बैंक में हुआ है । इन्होंने इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के परीक्षा को पास किया है l यह अभी वर्तमान में भारतीय वायुसेना कोलकाता में कार्यरत हैं। इन्होंने भारतीय वायुसेना सन 2003 में ज्वाइन किया था इन्होंने अपनी 20 साल सर्विस कंप्लीट करने के बाद 30 जून 2023 को नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं l भारतीय वायु सेना में सर्विस के दौरान इन्होंने अपनी स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा हिंदी विषय में प्रथम श्रेणी से प्राप्त की।

इनके दोस्त सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर के जिला महामंत्री डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि इस पद के लिए यह पिछले 1 साल से कड़ी मेहनत कर रहे थे। मैं सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर की तरफ से इनको बधाई देता हूँ और गाँव आने पर सम्पूर्ण वैश्य समाज की तरफ से स्वागत किया जाएगा ।

विदित हो कि आईबीपएस पद के लिए स्पेशलिस्ट ऑफीसर के रूप में प्रत्येक वर्ष अधिसूचना जारी करती है। इस वर्ष आईबीपीएस के द्वारा पूरे भारत में मात्र 25 रिक्तियां की अधिसूचना जारी की गई थी। जिसमें इनका चयन हुआ है ।

इधर, सुनील गुप्ता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत तथा अपने स्वर्गीय माता पिता के आशीर्वाद को दिया है। उनके छोटे भाई अनिल कुमार गुप्ता ( पिंटू ) भी पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में वर्तमान में औरंगाबाद में कार्यरत हैं। इनके छोटे भाई की पत्नी भी पटना में भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है। डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही हमलोगों ने उनको फोन पर बधाई दिए,सुजीत गुरु जी खुशी में मिठाई बांटते दिखे और बताया कि गांव आने पर उनका भब्य स्वागत किया जायेगा ।

Share This Article