राजस्थानी पटना में पुलिस ने स्मैक की भारी खेप के साथ 90 हजार कैश और 3 गाड़ी पकड़ा।

Patna Desk

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र का मामला जहां 530 पुड़िया स्मैक के साथ विकाश नाम का सरगना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कालोनी के पास स्मैक की भारी खेप के साथ पकड़ में आया है।

दरअसल पुलिस को लगातार इस सरगना के हलचल की खबर मिल रही थी जहां पुलिस की भनक लगते ही विकाश फरार हो जाता था।

गुरुवार को विकाश इलाके में स्मैक पैडलरो को डिलिवरी करने पहुंचा जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली पुलिस ने बिना देर किए आरएमएस कालोनी पहुंची जहां एक स्विफ्ट डिजायर में रहीसी ठाठ के साथ विकाश को पुलिस ने स्मैक की झोली के साथ गिरफ्तार किया।

जिसके निशानदेही पर पुलिस ने दो तस्कर मनीष और गोपाल उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने तस्कर विकाश के पास से 530 पुरिया स्मैक जिसकी बाजारों में कीमत लगभग ढाई लाख बतलाई जा रही है वही 90 हजार कैश,1 स्विफ्ट डिजायर कार,2 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नशे का सौदागर सरगना विकाश पर कंकड़बाग थाने में तीन मामलो मे वांटेड है जो फरार चल रहा था।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार वांटेड विकाश ने इस नशे के अबैध कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है।

जानकारी के मुताबिक ,फतुहा फोरलेन छपाक वाटर पार्क के पास जमीन खरीद भवन निर्माण का कार्य करवा रहा है वही बाढ़ और संपतचक में भी इसकी अवैध संपति अर्जित करने की बात कही जा रही है फिलहाल इस मामले में पुलिस की लगातार पुछताछ में कई बड़े राज के बाहर आने की आशंका है !

Share This Article