NEWSPR DESK- मिस इंडिया वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होते हैं आज किस पर जाना था यह फैसला हो चुका आपको बता दें कि मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 का ताज नंदिनी गुप्ता ने जीत लिया है 19 साल की उम्र में ही राजस्थान के कोटा की रहने वाली इस नंदिनी ने मिस इंडिया 2023 का खिताब जीते हैं पूरे राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गया है।
आपको बता दें कि मणिपुर के इंफाल में हुए इवेंट में पिछले साल की मिस इंडिया सीने सेठी ने नंदिनी को ताज पहनाया अब नंदिनी मिस वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
आपको बता दें कि नंदनी अभी मुंबई के कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है नंदिनी ने इस इवेंट में काटी पहचान बनाने के लिए कई बार असफलता भी जरूरी होती है जब चिड़िया जीवन के बारे में सोचें तो तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए आगे बढ़े।
लक्ष हासिल करने के लिए और चुनौती पर विजय पाने के लिए आगे बढ़ना और असफलता मिलती है तो उससे सीखते हुए आगे बढ़ना चाहिए नंदनी के पिता सुमित गुप्ता ने बताया कि नंदिनी की बचपन से ही मॉडलिंग करने की इच्छा थी टीवी में कभी भी सो देखती थी तो वह उसी तरह की हरकत करने लगती थी घर पर भी कट वर्क करना शुरू कर देती थी मेकअप करना तो उसने 4 साल की उम्र से ही सीख लिया था।
इसके बाद जब नवमी क्लास में थी तो मॉडलिंग में जाने को लेकर इच्छा जताई मॉडलिंग को लेकर अलग से उसकी कोई ट्रेनिंग नहीं करवाई उसकी इच्छा थी कि कभी उसे रोका भी नहीं घर पर ही भी वह प्रैक्टिस किया करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता पेशे से किसान है कोटा के सौगंध के पास भांडुप देहा में खेती करते हैं।