राजस्व विभाग का डीएम सावन कुमार ने किया समीक्षा, ससमय दाखिल खारिज करने का दिया निर्देश।

Patna Desk

 

कैमूर। मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामलों के निष्पादन की समीक्षा की गई। बैठक में भू लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में म्यूटेशन ससमय करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज ,परिमार्जन, लोक शिकायत से संबंधित मामलों में राजस्व कर्मचारियों का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु गूगल सीट का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को अभियान बसेरा 2 से संबंधित सर्वेक्षण कार्य 30 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया । बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा भू हस्तानांतरण वाद से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में आरओआर में गलत जमाबंदी करने के स्थिति में दोषी कर्मियों को चिन्हित करने हेतु सीओ को निर्देशित किया गया। बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को सीडब्लयूजेसी, एमजेसी, एसएलपी, एलपीए से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ , सभी अंचलाधिकारी सभी राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article