राजेश वर्मा के मैनेजर को गिरफ्त में लेकर IT कर रही पूछताछ, सामने आ सकते हैं कई सनसनीखेज राज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अभी तक की सबसे बड़ी छापेमारी चल रही। पूरे शहर में आग की लपटों की तरह फैल गयी है। बता दें कि यह छापेमारी लगातार 70 घंटों से चल रही है। कुल 25 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही थी। जिसमें कई खुलासे हुए हैं। अभी भी कई जगहों पर छापेमारी का दौर जारी है। आज आयकर विभाग की छापेमारी लोजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा समेत इनके कई सहयोगियों के घर बदस्तूर जारी है।

बड़ी जानकारी देते हुए टीम के वरीय अधिकारी ने बताया कि राजेश वर्मा के घर से 28 लाख कैश, करोड़ों के जमीन के अवैध कागजात, राजेश वर्मा को एंट्री प्रोवाइड कराने वाले रवि जालान के घर से 24 लाख कैश, जमीन के कागजात मिले हैं। वहीं नाथनगर के जमीन कारोबारी विजय यादव के घर से तीन लाख कैश व जमीन के कागजात बरामद हुए हैं।

राजेश वर्मा के मैनेजर मानस सिंह के यहां जमीन के कागजात मिले हैं। हर जगह से राजेश वर्मा से जुड़े जमीन के कागजात मिले। अधिकारी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है। कल भी छापेमारी होगी। वहीं पूछताछ के लिए निवर्तमान उप मेयर राजेश वर्मा के मैनेजर मानस सिंह को अधिकारियों ने पूछताछ के लिए अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उनके घर से दो बैग और दो सूटकेस भी मिले हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि यह बैग और सूटकेस क्या राज खोलती है।

गुंडा बैंक को लेकर चल रही इनकम टैक्स की रेड चौथे दिन भी वृहद पैमाने पर जारी है। सीए रवि जलान को इनकम टैक्स की टीम ने उनके घर से पूछताछ के लिए पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के घर पर लाया है। जहां आमने-सामने कर दोनों से पूछताछ की जा रही है। कई कागजातों के बारे में भी सीए से पूछताछ की जा रही है। जबकि कल ही रवि जलान के घर पर चल रही इनकम टैक्स की रेड समाप्त हुई है, और वहां से 24 लाख रुपए और राजेश वर्मा से जुड़े जमीन के कागजात भी उनके घर से बरामद किए गए थे। वही आज इनकम टैक्स की टीम एक बार फिर से सीए रवि जलान को पूछताछ के लिए उनके घर से लाया है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article