विक्रांत
पटनाः अशोक राजपथ स्थित राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी को अगले दो दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है।
बताया जा रहा है कि दवाओं के सबसे बड़े बाजार गोविंद मित्रा रोड में बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी दवा लेने आते हैं, जो किसी न किसी कोरोना मरीजों के संपर्क में होते हैं। ऐसे में दवा बाजार में बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कोरोना मरीज बाजार में मिले भी हैं। ऐसे में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार और रविवार को दवा मंडी बंद रखने का फैसला लिया है।
दुकानों का होगा सेनिटाइजेशन
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अनुसार दो दिनों के बंद के दौरान गोविंद मित्रा में सभी दुकान को किया जाएगा सेनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा। ताकि महामारी के असर को कम किया जा सके। हालांकि इस दौरान गोविंद मित्रा रोड के बाहर की सभी दुकाने पूर्व की भांति रहेगी खुली