राज्य सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर पर जारी है तेजस्वी यादव का हमला, अब बाढ़ प्रभावितों की हालात को लेकर सरकार को घेरा

PR Desk
By PR Desk

पटना। सोशल मीडिया पर खुद के खिलाफ लगातार हो रहे हमले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हों। लेकिन तेजस्वी का हमला थमता नजर नहीं आ रहा है। तेजस्वी ने ट्विटर पर एक नया पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की बिगड़ती हालत को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है।

कुंभकर्णी नींद में हैं राज्य सरकार

तेजस्वी ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि ’16 जिले, 130 प्रखंड और 81 लाख लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। नीतीश सरकार कुंभकर्णी निद्रा में है। प्रभावित पीड़ित लोग बता रहे हैं कि बाढ़ राहत और मदद के नाम पर खुला लूट हो रहा है। 40 लाख प्रवासी श्रमिक और 81 लाख बाढ़ प्रभावित त्राहिमाम कर रहे है लेकिन मजाल है CM की नींद टूटे।’

बिहार में कोरोना जांच को बताया वर्ल्ड क्लास

तेजस्वी ने राज्य में हर दिन एक लाख कोरोना टेस्ट को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जहां एक नर्स चेहरे पर मास्क लगाकर और हाथाें में ग्लवस पहनकर ग्रामीण लोगों की जांच करती नजर आ रही हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि ‘यह नीतीश मार्का वर्ल्ड क्लास कोरोना टेस्टिंग है। बिना पीपीई किट और शारीरिक दूरी के जाँच हो रही है। विपक्ष के भारी दबाव के बाद 15 वर्षीय सुशासनी सह विज्ञापनी सरकार अब प्रतिदिन 1 लाख20 हजार जाँच का आँकड़ा ऐसे पूरा कर रही है।10 हजार जाँच में 3000 पॉज़िटिव थे और 1 लाख 20 हजार में भी।’

इससे पहले बिहार के सीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था कि तेजस्वी की समझ पर सवाल उठाए थे। सीएम ने कहा था कि तेजस्वी ट्विटर पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं। घर में बैठकर किए जा रहे पोस्ट को लेकर नीतीश ने तेजस्वी को ट्विटर बॉय कहा था।

Share This Article