राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज, कई खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहार।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहारी स्टेट टीम चैंपियनशिप 2022- 23 का आयोजन भागलपुर जिला शतरंज एसोसिएशन के द्वारा आहूत की गई, इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया, कार्यक्रम के दौरान आज भागलपुर शतरंज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह भागलपुर सांसद अजय मंडल युवा समाजसेवी विजय यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे, गौरतलब हो कि बिहार स्टेट टीम चेस प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को चेन्नई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा, विजेता खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए वह चेन्नई में अब शतरंज खेल का लोहा मनवाएंगे वही शतरंज एसोसिएशन भागलपुर के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा वर्षों से यह प्रतियोगिता भागलपुर में बंद थी इसे मैं खींचने का काम किया हूं वही भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा उम्मीद है शतरंज में भागलपुर के खिलाड़ी अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करेंगे वहीं कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी विजय यादव ने कहा मेरा निरंतर प्रयास रहेगा कि यह प्रतियोगिता चलती रहे जिससे खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलता रहे।

Share This Article