रातों-रात आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला, SP के आदेश के बाद तीन सालों से एक ही थाना में जमे प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर जहानाबाद से है। जहां बीती देर रात एसपी दीपक रंजन ने जिले भर के लगभग आधा दर्जन थाना प्रभारियों का जिले के अंदर एक थाने से दूसरे थाने में तबादला कर दिया। पिछले 3 वर्षों से एक ही थाना में जमे लगभग आधा दर्जन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। जिसमे हुलासगंज थाना प्रभारी दीपक कुमार को शकूराबाद थाना अध्यक्ष बनाया गया।

वहीं शकूराबाद थाना अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद को परस बीघा थाने की कमान सौंपी गई। नगर थाना में पदस्थापित बलबीर सिंह को पाली थाने की कमान दी गई, तो वहीं घोसी थाना में पदस्थापित दारोगा चंद्रहास प्रसाद को ओकरी ओपी की कमान दी गई।

ओकरी ओपी में पदस्थापित चंद्रशेखर प्रसाद को हुलासगंज थाने की कमान जहानाबाद एसपी दीपक रंजन के द्वारा सौंपी गई है। एसपी के द्वारा कुछ नए लोगों को भी इस बार थानाध्यक्ष पहली बार मौका दिया गया है। एसपी ने विश्वास जताते हुए कुछ लोगो को पहली बार थाना अध्यक्ष का कमान सौंपा है।

जहानाबाद से अजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article