मुंबई। सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद हर दिन नई बातों का खुलासा हो रहा है। जहां पहले संदीप सिंह नाम के व्यक्ति की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे थे, वहीं अब सुशांत के पड़ोस में रहनेवाली महिला ने एक नया खुलासा किया है। सुशांत के पड़ोसी का कहना है कि मौत से एक रात पहले सुशांत की घर की लाइटें रात 10.30 – 10.45 बजे के बीच बंद हो गई थी। सिर्फ किचन की लाइट जल रही थी। जबकि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।
पड़ोसी महिला की मानें तो सुशांत के घर की लाइटें देर रात जलती रहती थी। लेकिन मौत से पहले की रात ऐसा नहीं हुआ। खुद सुशांत सुबह सात बजे तक जगा रहता था।
नहीं हुई कोई पार्टी
अब तक यह कहा जा रहा था कि सुशांत ने आत्महत्या से एक रात पहले अपने घर में पार्टी रखी थी। इस पर भी पड़ोस में रहनेवाली महिला ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि उस रात कोई पार्टी नहीं हुई थी। सुशांत के मौत से जुड़े इस खुलासे ने रहस्य को और गहरा दिया है।
पीएम के समय पर भी उठ रहे हैं सवाल
सुशांत का पोस्टमार्टम भी जल्दबाजी में करने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है पुलिस के दबाव में डॉक्टरों ने कुछ ही मौत के कुछ ही घंटे में पोस्टमार्टम कर दिया था। अब पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट की फिर से जांच की जांच के लिए दिल्ली एम्स की फोरेंसिक टीम की मदद ली गई है।