रात भर चलता रहा ड्रामा, 20 घंटे बाद ही शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को पुलिस ने छोड़ा

Sanjeev Shrivastava

पंकज मिश्र

जामताराः जिले के मिहिजाम निवासी शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को पुलिस ने छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। ऐसे में उन्हे ज्यादा देर तक थाने में रखना संभव नहीं था।

इससे पहले बुधवार के शराब कारोबारी के 70 ठिकानों पर पुलिस ने एक साथ छापेमारी की थी। जिसमें योगेंद्र तिवारी को सुबह उनके चितरंजन स्टेशन रोड स्थित आवास से हिरासत में लेकर मिहिजाम थाना लाया गया शाम 7:00 बजे तक योगेंद्र तिवारी थाने में मौजूद थे। इस दौरान उनसे जामताड़ा एसडीपीओ और पुलिस निरीक्षक ने पूछताछ की है। इसके बाद च कारोबारी योगेंद्र तिवारी को मिहिजाम थाने से जामतारा शिफ्ट किया गया। जहां रात भर रखे जाने के बाद गुरुवार सुबह उन्हें छोड़ दिया गया।

मिलने आते रहे लोग

पुलिस मामले को लेकर कुछ भी बताने से बच रही है मामले की रिपोर्टिंग के दौरान एसडीपीओ ने शाम 5:00 बजे पत्रकारों को थाना बुलाया था, पर वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए थाने के पुलिसकर्मी द्वारा सभी प्रेस प्रतिनिधियों को थाने से बाहर निकाल दिया गया। शाम करीब 5:30 बजे  जिला खनन पदाधिकारी थाना पहुंचे और तुरंत ही  निकल गए शाम करीब 6:30 बजे स्थानीय विधायक इरफान अंसारी दल बल के साथ थाना पहुंचे और शराब व्यवसाई से मिले। मामले में विधायक ने बताया कि योगेंद्र तिवारी से  घरेलू रिश्ता है  जिस कारण मिलने आए हैं पुलिस  उनसे पूछताछ कर रही है यह पुलिस का जांच का विषय है।ज्ञात हो कि शराब व्यवसाई योगेंद्र तिवारी बालू के कारोबार से भी जुड़े हुए जामताड़ा जिले के बड़े व्यवसायियों में एक योगेंद्र तिवारी को सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मिहिजाम थाने में बैठाए रखने को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।

Share This Article