रात में डिहरी रेलवे स्टेशन के बाहर सोना पड़ रहा यात्रियों को, सुविधा नहीं होने से हो रही है परेशानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिले के डिहरी से है। कोरोना को लेकर पिछले डेढ़ सालों से ट्रेन के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। बहुत सारे ट्रेन अभी भी सामान्य रूप से नहीं चल रहा है, बहुत सारे ट्रेन को कोविड स्पेशल बना कर चलाया जा रहा है लेकिन यात्रियों की कमी नहीं देखी जा रही है। यात्री पहले की तरह ही यात्रा कर रहे हैं लेकिन उन्हें सुविधाएं पहले इतनी नहीं मिल पा रही है।

हम बात करते हैं, रोहतास जिला के डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के डिहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन की जहां दूरदराज से जब ट्रेन पकड़ने यात्री पहुंचते हैं, तो कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सभी यात्री को रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाता है। भीड़-भाड़ से बचने के लिए जो ट्रेन आने वाली रहती है उसी से संबंधित यात्रियों को स्टेशन परिसर में रुकने दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बहुत से सामान्य यात्री जिनका ट्रेन सुबह में है उन लोगों को फुटपाथ पर रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ इस तरह से रात बितानी पड़ती है, जहां मवेशी, आवारा जानवरों के बीच लोग सोए हुए मिलते हैं।


डिहरी रेलवे स्टेशन के बाहर रात में जो नजारा रहता है वो हैरान करनेवाली होती है। यहां लोगों को जानवरों की तरह फुटपाथ पर सोना पड़ता है। चुकी कोरोना का संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है कई जगह तीसरी लहर ने आहट दे दी है ऐसे में जिस तरह से बेतरतीब लोग जमीन पर पड़े रहते हैं लापरवाही महंगी पड़ सकती हैं। लोगों का कहना है कि रेल यात्रियों की परेशानी अभी भी कम नहीं हुई है।

Share This Article