राधा-कृष्ण मंदिरों से लेकर ठाकुरबाडियों में उत्सव का महौल, रंग-बिरंगे फूलों और लाइट से सजा प्रांगण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर के गायघाट में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रखंड के राधा-कृष्ण मंदिरों से लेकर ठाकुरबाडिय़ों में उत्सव का महौल है। महिलाएं व्रत रखी हुई है। मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों व लाइटों से सजाया जा रहा है। गायघाट के केवटसा में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 6 दिनों तक भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसमें मेले का भी आयोजन किया गया है।

बता दें कि कोरोना काल के 2 सालों बाद बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव गायघाट के केवटसा में मनाया जा रहा है। केवटसा में लग्भग 90 सालों से भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी त्योहार मनाया जाता। यंहा 6 दिनों तक भगवान की पूजा-अर्चना की जाती है।

इस मेला में घूमने और भगवानश्री कृष्ण का दर्शन व पूजन के लिए दूर-दराज से भी श्रद्धालु आते हैं। गायघाट के बरुआरी, शिवदाहा, केवटसा सहित अन्य गांवों में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article