NEWSPR डेस्क। पटना में बुधवार की सुबह राबड़ी आवास पर किन्नरों की पूरी टीम पहुंची। जहां उन्होंने नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई दी। बता दें कि शादी का आशीर्वाद देने के लिए किन्नर यानी ट्रांसजेंडर (मंगलामुखी) की पूरी टीम पहुंच गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बंगले पर इनका स्वागत किया और उनके नाच गाने का पूरी इत्मिनान से बैठकर आनंद लिया।
जिसके बाद ठंड के मौसम में गुनगुनी धूप में कुर्सी लगाकर बैठीं राबड़ी नाच-गाने का आनंद लेती नजर आईं। किन्नरों ने घर के आवास पर जमकर नाच गाना किया। जिसका वीडियो सामने आया। बता दें कि 2 दिन पहले ही तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल पटना पहुंचे हैं। इसके अलावा जोड़े को आशीर्वाद देने कांग्रेस और राजद के तमाम नेता भी पहुंचे हैं।
राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह ने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। बताया जा रहा है कि खरमास खत्म होने के तुरंत बाद लालू परिवार बड़े पैमाने पर बहूभोज का करेगा।