PATNA: रामा सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह आने वाले 29 अगस्त को आरजेडी का दामन थामेंगे। वहीं अब आरजेडी के अंदर रामा सिंह के खिलाफ विरोध का स्वर उठने लगा है वैशाली के महानगर विधानसभा क्षेत्र से कई आरजेडी कार्यकर्ता रात्रि आवास के बाहर जमा हुए हैं और तेजस्वी यादव से मिलकर रामा सिंह को आरजेडी में नहीं शामिल करने का आग्रह करेंगे.
RJD के वैशाली जिला उपाध्यक्ष अभय कुमारराय ने कहा कि रामा सिंह की एंट्री किसी भी हाल में RJD में नहीं होनी चाहिए। रामा सिंह का रजड ज्वाइन करना फायदे नहीं बल्कि दुर्भाग्य की बात है. एक अपराधी है रमा सिंह , 34 यादवों का हत्यारा है रामा सिंह। किसी भी हाल में हमलोग पार्टी में रामा सिंह को स्वीकार नहीं करेंगे।
अब यह उनकी जवाबदेही बनती है कि तेजस्वी यादव हम लोग से मिलते हैं या फिर क्या करते हैं हालांकि हम लोग यहां से कहीं भी नेता प्रतिपक्ष से मिले बिना नहीं जायेंगे और जब तक नेता प्रतिपक्ष के समक्ष अपनी बाते ना रख दे. हम लोग उनके सिपाही हैं लगभग 25 सालों से पार्टी के साथ है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष को हम लोगों से मिलना ही पड़ेगा