रामकृपाल यादव पर जा*नलेवा हमले के बाद FIR दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK -शनिवार को राजधानी पटना में अंतिम चरण का मतदान था और पाटलिपुत्र और पटना साहिब में मतदान समाप्त होने के बाद पाटलिपुत्र के लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर मसौढ़ी स्थित तनेरी इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया। जिसमें वह बाल बाल बचे वही दो लोगों के काफी चोटे आई है। इसके बाद लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम गठित की गई जिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी करते हुए लामजद आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताते हैं कि मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर के पास चुनाव खत्म होने के बाद रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला किया गया वहीं फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था। इसके बाद पीड़ित के द्वारा इस मामले में अखिलेश यादव, बिट्टू यादव, विकास यादव, सूरज यादव और गौतम यादव तथा आदित्य यादव पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया है। चुनाव खत्म होने के बाद लगभग 7:30 बजे शाम में पाटलिपुत्र प्रत्याशी राम कृपाल यादव मसौढी की ओर से लौट रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें 6 लोगों पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया वहीं रामकृपाल यादव बाल बाल बच गए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले में नामजद आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव मसौढी इलाके में थे। फिर वहां से देर शाम लौट रहे थे इस दरम्यान कुछ अपराधियों ने रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला कर दिया और कई राउंड फायरिंग भी की जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं रामकृपाल यादव बाल बाल बच गए।

 

पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी में मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी पटना सब एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढी के द्वारा इस घटना में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। वही थोड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात पुलिस ने नामजद आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास यादव गोपालपुर मठ जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में 9 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। वही 35 से 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।

Share This Article