आलोक कुमार
रामगढ़। एक तरफ देश में कृष्णा पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है। वहीं रामगढ़ में एक मंदिर ऐसा है, जहां पिछले डेढ़ सौ साल से जन्माष्टमी के आयोजन की परंपरा चली आ रही है। कृष्ण पूजा पर यहां का माहौल बेहद उत्साहवाला होता है, लेकिन इस बार कोरोना ने रंग को फीका कर दिया है।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि रामगढ़ शहर का किला मंदिर का इतिहास डेढ़ सौ साल पुराना है रामगढ़ की राजा कामाख्या नारायण के द्वारा रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के समीप किला मंदिर का निर्माण किया गया था किला मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित है। जहां डेढ़ सौ साल से पूजा की जाती रही है।
इस बार भी तैयारी पूरी
मंदिर के पुजारी ने बताया बुधवार को शास्त्र के अनुसार विधिवत तरीके से पूजा पाठ की जाएगी और कृष्ण जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। वहीं पुजारी ने बताया डेढ़ सौ साल में पहली बार ऐसा समय आया हुआ है जिसमें भक्त मंदिर में राधा कृष्ण के दर्शन नहीं कर पाएंगे कोरोना की वजह पूरी तरह मंदिर मस्जिद सामाजिक स्थल को बंद किया गया है। जिससे कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके मंदिर के पुजारी ने कहा इस बार सभी भक्तों को जन्माष्टमी के उत्सव अपने घरों में ही मनाना है।