रामनवमीं और रमजान व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस कटिबद्ध।

Patna Desk

 

रामनवमीं और रमजान व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए नालंदा पुलिस कटिबद्ध है । वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर दुर्गा पूजा ,छठ ,रामनवमी व रमजान को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं । इसके अलावा जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

त्योहारों के मौके पर जवानों और अधिकारियों को हर वक्त तैयार रहने के लिए रविवार को सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बिहारशरीफ अनुमंडल के सभी थानों में नवपदस्थापित पीएसआई और शहरी क्षेत्रों में तैनात हॉक जवानों की क्लास लेते हुए उन्हें कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेवारी वरीय पुलिस पदाधिकारी की ही नहीं बल्कि एक सिपाही की भी अहम होती है ।

Share This Article