बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प आगजनी और तोड़फोड़ के बाद शहर में अमन बहाल करने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं वही आज शुक्रवार को पुनः तीसरी बार सद्भावना मार्च निकाली गई।
सद्भावना मार्च में दोनों समुदाय के लोगों के साथ साथ साथ बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व विधायक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील, विधान पार्षद रीना यादव, पूर्व विधायक पप्पू खान, समेत जिले के बुद्धिजीवी शामिल हुए, सद्भावना मार्च महिला कॉलेज से निकलकर शहर में भ्रमण किया जाएगा और लोगों से अपील किया जाएगा कि अमन चैन बनाकर रहे अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि शहर में तरह तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी जिससे लगातार शहरवासियों में डर का माहौल बन रहा था, खासकर गया सद्भावना मार्ग आज के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आज ही के दिन पिछले शुक्रवार को रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और तोड़फोड़ की घटना घटी थी।