रामनवमी में शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, अश्लील या जाति विशेष गाना बजाने पर रहेगी पाबंदी।

Patna Desk

 

रामनवमी व रमजान को लेकर भागलपुर पुलिस पहले से सख्त है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया शहर के मुख्य चौक चौराहे व सवेंदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी , साथ ही उन्होंने कहा शहर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है जिसको लेकर सभी जुलूस में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी वहीं उन्होंने कहा कि अशलील, जाति विशेष या धर्म विशेष गाना पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कहीं पर इस तरह की सूचना मिली तो उसके ऊपर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

*शोभायात्रा निकालने के लिए लेनी होगी लाइसेंस*

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कोई भी रामनवमी के उपलक्ष्य पर शहर में शोभायात्रा निकालते हैं तो उसे लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस शोभायात्रा निकालने वालों पर कारवाई की जाएगी। जिस रूट से शोभायात्रा गुजरेगी उसे भी आवेदन में दर्शना होगा ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं एसएसपी ने बताया कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीदारी को आते हैं। शाम के समय में भीड़ अधिक रहती है। वहां पर विशेष बलों की तैनाती की जाएगी। वहीं शहर में बाइक सवार फोर्स भी गश्ती करते रहेंगे ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।

*रूट मैप किया जा रहा है तैयार*

जुलूस निकालने के बाद शहर में पूरी तरह से जाम की समस्या उतपन्न हो जाती है। इसको लेकर रूट मैप तैयार किया जा रहा है। जुलूस वाले रूट में गाड़ी की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी। ताकि बिना जाम में फंसे लोग निकल पाए।

*विवादित गाने बजने से पहले भी हो चुका है दो समुदायों में भिड़ंत*

रामनवमी के जुलूस को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका। नाथनगर थाना क्षेत्र में दंगा भड़काने के मामले में केस भी दर्ज किया गया था। धर्म विशेष गाना बजाने को लेकर दंगा जैसी स्थिति बनी थी। इस बार प्रशासन इन सभी चीजों पर विशेष रूप से नजर बनाए रखेंगे। ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।

Share This Article