शनिवार 12 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के साथ जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने जिला समाहरणालय में मासिक समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी बिंदुओं पर क्रमवार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा समीक्षा की गई। इसी क्रम में डीएम ने रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान पर कार्यरत तीन एएनएम को सस्पेंड करने का आदेश दिया। इससे पहले डीएम ने बैठक में जननी बाल सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के भुगतान पर दुर्गावती प्रखंड को तत्काल पूर्ण भुगतान का निर्देश दिया गया। समीक्षात्मक बैठक के दौरान यूडब्ल्यूआईएन पोर्टल पर मातृ और शिशु सम्बन्धी टीकाकरण का इंट्री शत प्रतिशत ऑनलाइन सेवा देने के 24 घंटे के अंदर पूर्ण करना है। जिसको लेकर रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान पर कार्यरत तीन एएनएम को सस्पेंड करने का आदेश प्राप्त हुआ है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कैमूर में निजी अस्पतालों की जांच पड़ताल करने और एंबुलेंस सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। आशा कार्यकर्ताओ की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आवश्यक सहयोग लेने की बात कही और संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोर दिया। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी, डॉक्टर आरके चौधरी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉक्टर राजनारायण प्रसाद, ऋषिकेश जायसवाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पीयूष उपाध्याय, जिला अनुश्रवण पदाधिकारी मधुसूदन कुमार, जिला गुणवता कंसल्टेंट डॉक्टर अभिनंदन पांडे सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखंड लेखापाल, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, आरएनएनसीएच काउंसलर और आरआई नोडल आदि उपस्थित थे।