राममंदिर भूमि पूजन हेतु अयोध्या जाएगा मां कात्यायनी स्थान की मिट्टी एवं गंगा जल

PR Desk
By PR Desk

राजीव

विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा खगड़िया जिला में स्थित विश्व के 52 शक्तिपीठों में एक माँ कात्यायनी स्थान की पावन मिट्टी लेकर उस भूमि का विधिवत पूजन वहाँ के पुजारी महंत जी के द्वारा कराया गया। तथा अगुवानी घाट जहां उत्तर वाहिनी गंगा का प्रवाह होता है वहाँ से भी गंगा जल भर के विधिवत पूजन कर संचित किया गया !

 बजरंग दल के जिला संयोजक अभिनव उदित ने बताया कि भव्य राम मंदिर का निर्माण जो हिंदुओं के द्वारा 500 वर्ष से किए जा रहे प्रतिक्षा की अवधि पूर्ण होने की आहुति में खगड़िया का भी अमूल्य योगदान रहेगा जिसके तहत विश्व हिंदू परिषद के प्रांत  निर्देशानुसार खगड़िया की शक्ति पीठ की मिट्टी एवं गंगाजल भेजा जा रहा है जिसका उपयोग 5 अगस्त को हो रहे भव्य राममंदिर के भूमि पूजन में किया जाना है। आने वाले भविष्य में मंदिर के निर्माण में भी तन मन धन से कार्यकर्ता उत्साह पूर्वक अपना योगदान देंगे   धर्मेंद्र शास्त्री व अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बजरंग दल एवं जिला के सभी रामभक्तों के लिए सौभाग्य का विषय है कि ऐसे महान धार्मिक कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Share This Article