रामलला को गर्मी से बचाने के लिए पहले सूती कपड़े,फिर मंदिर में लगा कूलर और अब भोग में शामिल हुई दही और ठंडाई

Patna Desk

NEWSPR DESK-भारतीय उत्तर में गर्मी का मौसम आरंभ हो गया है। कई राज्यों में धूप और गर्मी का फैलने लगी है। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की रक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर में कूलर लगाए गए हैं और उनके भोजन में ठंडी वस्तुओं को शामिल किया गया है। रामलला की सेवा के लिए बालक के रूप में व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

बता दे की भगवान राम लला की सेवा राम जन्मभूमि परिसर में 5 वर्षीय बालक के स्वरूप में की जाती है. इसलिए हर  व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है।

वहीं रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भगवान राम लला के पास कूलर लगने से गर्मी का प्रकोप एकदम समाप्त हो चुका है. मंदिर में कूलर लगने से भगवान राम को गर्मी नहीं लग रही है।

Share This Article