PATNA: रामविलास पासवान का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र का राशन दिल्ली सरकार अपना बताती है.
रामविलास पासवान ने सीधा दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है और हास्य अंदाज में कहा कि दिल्ली सरकार सारी क्रेडिट खुद लेने में आगे रहती हैं. बता दें कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार की तरफ से अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों की लगातार मदद की जा रही थी उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा था . इस दौरान केंद्र सरकार की मदद को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की तरफ से की जा रही मदद बताकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही थी.
बता दें यह सारी बातें रामविलास पासवान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नितिन गडकरी के सामने कहा. आज महात्मा गांधी पुल के पश्चिमी लेन का उदघाटन किया गया . ये उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. केंद्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत बिहार के कई सांसद के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी उपस्थित थे.