राम मंदिर के लिए श्रृंगीऋषि धाम, बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर व अशोकधाम मंदिर की मिट्टी अयोध्या भेजी गई

PR Desk
By PR Desk

संतोष गुप्ता

लखीसरायः अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के हर कोने से पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जाएगी। इसी क्रम में सोमवार को लखीसरय के 3 पवित्र स्थानों की मिट्टी मिट्टी के कलशों में भरकर अयोध्या भेजी गई। इसे पांच अगस्त को निर्माण के दिन मंदिर की नींव में डाला जाएगा। बतादें कि लखीसराय जिले के तीन ऐतिहासिक पवित्र स्थल श्रृंगीऋषि धाम, बड़हिया स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर एवं बिहार के देवघर के नाम से प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर की मिट्टी अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गई।
इसके साथ ही श्रृंगी ऋषि धाम के कुंड का जल भी मंदिर निर्माण की नींव में अर्पित किया जाएगा। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता और अशोकधाम मंदिर के सदस्य ने मिट्टी निकाली और उसे मिट्टी के बर्तन में रखकर पूजा अर्चना करके अयोध्या के लिए भेजा गया।

Share This Article