रालोसपा का हिस्सा बने उद्योगपति धीरज सिंह, कहा – भ्रष्ट हो चुके सिस्टम को सुधारने के लिए करुंगा काम

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

बिहार चुनाव का साल है और ऐसे में तमाम नेता अपने पार्टी छोड़ दूसरे पार्टी को ज्वाइन कर रहे है, वही कई ऐसे भी लोग है जो राजनीति पारी की शुरुआत कर रहे है। इसी कड़ी में आज धीरज सिंह रालोसपा को ज्वाइन कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की है।

धीरज सिंह पेशे से उधोगपति है और आज रालोसपा से जुड़े है। पार्टी ज्वाइन करने के बाद धीरज सिंह का कहना था कि अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर रहा हूं, बचपन से ही मेरा रुझान सामाजिक कार्यों में रहा है, लेकिन आज समाज और अपने बिहार को विवश और लाचार देखकर तकलीफ होतीं है,ऐसे में बिना राजनीति के संभव नहीं की मैं सार्वजनिक रूप से लोगों की मदद कर पाऊ, और इस भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने और और जनता को उनका हक दिलाने के लिए आज से राजनीति की शुरुआत की है।

रालोसपा में विश्वास के कारण

मैंने पिछले 15 साल से बिहार की हालत देखी ऐसे में रालोसपा ही वो पार्टी है जहां मैं जनता के लिए कुछ काम कर सकूँ इसलिए रालोसपा पार्टी से राजनीति की शुरुअत कर रहा हूं,क्योंकि जिस तरीके से उपेन्द्र कुशवाहा जी बिहार में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे है, झूठे वादे तो सारे नेता करते है,लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा जी ने एनडीए गठबंधन में कैबिनेट मंत्री पद पर होते हुए भी उन्होंने बिहार की बदहाल शिक्षा स्तिथि पर सवाल उठाए। इससे साफ जाहिर है कि पद कि उपेन्द्र कुशवाहा जी पद कि चिंता ना करके बिहार के भविष्य की चिंता करते है,इसलिए मै अपने फैसले से बिल्कुल आश्वस्त हूं कि मै सही जगह हूं,पार्टी मुझे जो भी जिम्मेवारी देती है मै उसका पूरी ईमानदारी से पूरा करूंगा,और पार्टी को पूरे बिहार में मजबूत करूँगा और खास कर शाहाबाद क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करूँगा ।

Share This Article